वोटिंग कार्ड, बुजुर्गों के पेंशन के लिए कैंप
Pnn/Faridabad: फरीदाबाद वार्ड-9 के नवोदय स्कूल में समाजसेवी सतीश चंदीला ने आज वोटिंग कार्ड, फैमिली कार्ड और बुजुर्गों के पेंशन के लिए कैंप लगवाया। कैंप में भारी संख्या में लोगों ने वोटर आईडी कार्ड, फैमिली कार्ड बनवाए।
इस मौके पर लाभार्थी स्थानीय लोगों ने कहा कि सतीश चंदीला बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं, वो उनके साथ हैं। साथ ही कहा कि सतीश चंदीला हमेशा समाज सेवा के काम करते रहते हैं और जब भी उनकी कोई समस्या होती है तो वो आगे बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।
लोगों ने यह भी कहा कि सतीश चंदीला उनके वार्ड में मूलभूत समस्याओं को भी दूर किया है। उनके वार्ड में बिजली के खंबे, पानी की समस्या , लाइट रिसीवर की समस्या के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया और काफी हद तक काम करवा चुके हैं।