ESI फरीदाबाद आपको 1150 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा 

ESI फरीदाबाद आपको 1150 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा 

Pnn/ Faridabad: फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल को 1150 बेड का बनाया जाएगा। अस्पताल के परिसर में 625 करोड़ रुपए की लागत से बेसमेंट सहित दस मंजिला नयी इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गांव फतेहपुर बिल्लोच में एम्स की 15 बेड क्षमता की सीएचसी का निर्माण करवाया जाएगा। बल्लभगढ़ स्थित एम्स के सब हेल्थ सेंटर में अनुसंधान के लिए एयर पॉल्यूशन ऑन हेल्थ का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।

#9वें_आयुर्वेदिक_दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में 13 हजार करोड़ रुपए की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारम्भ किया। जिनमें फरीदाबाद जिले की उपरोक्त परियोजनाएं शामिल थीं। बल्लभगढ़ स्थित एम्स के सब हेल्थ सेंटर में इस समारोह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। समारोह में हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री @ArtiSinghRao मुख्यातिथि के तौर पर मौजूदरही।

PNN Live- Prime News Networks

Pnn Live ( Prime News Networks ) provides latest updates about business, technology, News, Education, Health, etc from around the world. Our aim is to provide the truth. We believe in transparency.

You May Also Like
Join the discussion!