तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली ने मेघावी छात्रों को किया सम्मानित

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली ने मेघावी छात्रों को किया सम्मानित

Pnn/Delhi: दिल्ली के अणुव्रत भवन में टीपीएफ द्वारा मेघावी छात्र सम्मान समारोह आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या डा. साध्वी कुंदन रेखा के सान्निध्य में आयोजित हुआ। साध्वी ने बच्चों को जीवन में सफल बनने के लिए बहुत अच्छी प्रेरणा दी।

टीपीएफ दिल्ली की कर्मठ एवं ऊर्जावान अध्यक्ष कविता बरड़िया ने सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान किया एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनन्दन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। टीपीफ नार्थ (TPF) जोन अधयक्ष राजेश जेन ने बच्चों को सर्वांगीण विकास करने एवं सफलतम बनने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभावान बच्चों का सम्मान मेडल एवं सर्टिफिकेट देखकर किया गया। बच्चों के साथ में बड़ी संख्या में उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में पधारे।

मुख्य अतिथि प्रण शर्मा (प्रसिडेंट बैद्यनाथ समूह) ने चुनोतियों का सामना करते हुए सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी। गेस्ट ऑफ ऑनर टीपीएफ ट्स्टी पुष्प जैन (केएलजे ग्रुप ) ने सफल कैसे बने एवं असफलताओं वप्रतिकूलताओं का सामना कैसे करें पर अपने विचार बड़े सुंदर तरीके से रखें। टीपीएफ गौरव संपतमल नाहटा ने समय प्रबंधन एवं जीवन की प्राथमिकता कैसे निर्धारित करें पर अपने विचार रखें। नवनीत दुगड़ का विशेष मार्गदर्शन रहा। सभी वक़्ताओ ने बड़े सहज भाव से अपने विचार रखे, एवं बच्चों के प्रश्नों का जवाब सरल भाषा में दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन में टीपीएफ मेंटर श्रील लुंकड़ का महनीय सहयोग रहा। बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक क्विज की प्रस्तुति रही जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में दिल्ली सभा उपाध्यक्ष बाबूलाल दुगड़ एवं रणजीत सिंह भंसाली की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेधावी सम्मान प्रभारी प्रीतिदुगड़, कमल रामपुरिया, राहुल जैना, स्वाति जैन, वैभव जैन, विकास बुचा, राकेश बरड़िया, गौतम डूंगरवाल, रीमा जैन, आकांक्षा जैन, पूजा जैन आदि अनेकों कार्यकर्ताओं का विशेष श्रम रहा। आगंतुक सभी अभिभाव कों एवं बच्चों ने दिल्ली टीपीएफ अध्यक्ष कविता बरड़िया एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले सफल आयोजन की भुरी-भुरी प्रशंसा की।आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष दीपक कुचेरिया ने किया।

PNN Live- Prime News Networks

Pnn Live ( Prime News Networks ) provides latest updates about business, technology, News, Education, Health, etc from around the world. Our aim is to provide the truth. We believe in transparency.

You May Also Like
Join the discussion!