आजाद अब्बासी बने  इंडियन शेख़ अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश अध्‍यक्ष

आजाद अब्बासी बने  इंडियन शेख़ अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश अध्‍यक्ष

Pnn /Faridabad: इंडियन शेख़ अब्बासी (Azad, Abbasi becomes Indian) अल्पसंख्यक महासभा की फ़रीदाबाद में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ. ज़हीर अब्बासी के निर्देश अनुसार जनाब आजाद अब्बासी को हरियाणा प्रदेश का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया। जिसमें जनाब शहाबुद्दीन अब्बासी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, जनाब जियाउर रहमान प्रदेश उपाध्‍यक्ष उत्तर प्रदेश और जनाब मोयिनुद्दीन अब्बासी राष्ट्रीय सचिव और पंजाब प्रभारी ने जनाब आजाद अब्बासी को नियुक्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।

इस बैठक का मुख्य उदेश्य समाज के पिछड़ापन और कुरुतियों को दूर करने का था। इसमे जनाब आजाद अब्बासी ने समाज में शिक्षा, बेरोज़गारी, गरीब बहन बेटियों की शादी पर मंथन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ. ज़हीर अब्बासी ने इस मौके पर बताया कि अनुसूचित, दलित उत्थान, बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को समाज से समाप्त करने पर चर्चा की गई। समाज की कुरीतियों को दूर करके समाज की संगठित करना होगा इसमे समाज को एकजुट होने की भी बात की गई । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एकजुट रहेंगे तभी कुछ होगा।
डॉ. ज़हीर अब्बासी ने बताया कि यह संस्था देश के 12 राज्यों में काम कर रही है। इसमें समाज के गरीब लोगों की मदद की जाती है।


इस मीटिंग में मौजुद रहे जनाब सगीर अब्बासी प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली,जनाब इस्लाम अब्बासी राष्ट्रीय महासचिव, जनाब जुहरुदीन अब्बासी सरपंच कैली गांव बल्लबगढ़, जनाब इरफान अब्बासी पूर्व पार्षद पलवल, जनाब मुनफेद अब्बासी सरपंच अहमदवास मेवात, डॉ. नुरुदीन अब्बासी, हाजी अहमद, दीन मोहम्मद ठेकेदार, जनाब खुर्शीद अब्बासी इंजी. आरिफ अब्बासी उत्तर प्रदेश पुलिस, सहजाद अब्बासी पूर्व पार्षद मेरठ, (वरिष्ठ उपाध्‍यक्ष  उत्तर प्रदेश), शमी अब्बासी इंजी. (प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश), डॉ. इश्तियाक अब्बासी, डॉ. ताहिर अब्बासी, गफ्फार अब्बासी, साकिर अब्बासी, जमील अब्बासी (युवा जिला अध्यक्ष), जनाब हसन अब्बासी (जिला अध्यक्ष पलवल), जुनैद अब्बासी (जिला अध्यक्ष गुरूग्राम)।

PNN Live- Prime News Networks

Pnn Live ( Prime News Networks ) provides latest updates about business, technology, News, Education, Health, etc from around the world. Our aim is to provide the truth. We believe in transparency.

You May Also Like
Join the discussion!