PNN live – Prime News Networks

ICSI फरीदाबाद चैप्टर में मनाया गया योगा दिवस

Faridabad/Pnn: आईसीएसआई के एनआईआरसी के फरीदाबाद चैप्टर (ICSI) ने स्वयं और समाज के लिए योगा विषय पर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस (Yoga) का आयोजन अपने कैंपस में किया। इस मौके पर बात और मुख्यातिथि में योग प्रशिक्षक सीएस प्रतिभा सभरवाल ने योग सत्र में भाग लिया। योग सत्र में सीएस शैलेन्द्र, सीए मनीष लोहिया भी उपस्थित रहे। सत्र में फरीदाबाद की चेयरपर्सन सीएस मोनिका आनंद और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस दौरान चैप्टर की चेयरपर्सन सीएस मोनिका आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि योग स्वस्थ जीवन का आधार है। साथ ही बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी मे खुद को स्वस्थ रखने का योग सबसे आसान तरीका हैं। यही वजह है कि आज भारतीय संस्कृति से जुड़ा योग विश्व मे प्रचलित हो चुकी हैं।

योग सत्र में लगभग 35 से 40 छात्रों और सदस्यों ने भाग लिया और दिन-प्रतिदिन योग युक्तियों के साथ अपने जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए योग प्रशिक्षक के साथ बातचीत की और उसी का पालन किया और ध्यान किया।

Exit mobile version