PNN live – Prime News Networks

BK अस्पताल ने AIDS जागरूकता रैली निकाली

Pnn/ Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में वर्ल्ड एड्स डे (World Aids Day) के लिए आज (HIV) एचआईवी डिपार्टमेंट के बाहर से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार (Dr Ashok Kumar) ने मोबाइल वैन को सेक्टर 24 एस्कॉर्ट्स कंपनी के लिए रवाना किया। साथ ही बीके चौक (BK Chowk) तक एएनएम स्टूडेंट के साथ जागरूकता रैली निकाली।

सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों को सरकार द्वारा 2250 रुपए हर महीने दिए जाते हैं। डॉ अशोक कुमार ने आगे कहा कि एचआइवी-एड्स के संक्रमण के प्रति हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। एचआइवी-एड्स से ग्रसित मरीजों के सामाजिक भेदभाव को दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जानकारी ही एचआइवी-एड्स का बचाव है। ऐसे में सभी को अपने आस-पड़ोस में लोगों को एचआइवी-एड्स के प्रति जागरूक करें।

इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हरजिंद्र सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुशील अहलावत, डॉक्टर एमपी सिंह, काउंसलर कविता, कॉर्डिनेटर साधना, प्रीति, अनीता, आशा, धर्मवीर शर्मा, राजकुमार शर्मा , अशोक, व सुभाष आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version