PNN live – Prime News Networks

IMA फरीदाबाद चुनावों पर लग गई रोक

Pnn/ Faridabad: फरीदाबाद में आईएमए (IMA) के चुनावों पर रजिस्ट्रार सोसाइटीज सचिन ने रोक लगा दी है। इस बारे में विस्तृत जानकारी pnn मीडिया से साझा करते हुए आईएमए के पूर्व प्रधान डॉक्टर सुरेश अरोड़ा (Dr Suresh Arora) ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इस समय चल रहे प्रधान डॉ दिनेश गुप्ता ने जो इलेक्शन कमीशन बनाया था, वो सोसाइटी के नियमों के विरुद्ध जा कर चुनाव कराना चाहते थे। और अपने कुछ खास साथियों को फिर से प्रधान बनाना चाहते थे। उनकी गवर्निंग बॉडी भी रजिस्ट्रार से अप्रूव्ड नहीं थी।

इस बारे डॉक्टर सुरेश अरोड़ा और डॉक्टर ललित हसीजा ने रजिस्टर के ऑफिस में एक पेटीशन लगाया, जिस पर संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार ने इस चुनाव पर रोक लगा दी है।

लेकिन चुनाव आयोग के सदस्यों डॉ राजेश जेटली, डॉ आर एन रस्तोगी और डॉ अनिल गोयल ने इस स्टे ऑर्डर का उल्लंघन करते हुए, डॉ दिनेश गुप्ता को प्रधान घोषित कर दिया है। और डॉक्टर पुनीता हसीजा, डॉक्टर एम सी गुप्ता, डॉक्टर राजीव गुंबर, डॉक्टर अजय कपूर, डॉक्टर अनुज ढींगरा,डॉक्टर राकेश शर्मा के नॉमिनेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए।

इस बात पर सभी आईंएमए के सदस्यों में काफ़ी रोष है

रजिस्टर सोसाइटीज को इस बारे आगे कार्यवाही करने के लिए गुजारिश की गई है। जिससे रजिस्ट्रार ने स्टे ऑर्डर का उल्लंघन करने पर डॉ दिनेश गुप्ता और डॉ राजेश जेटली को दुबारा से रिकॉर्ड पेश करने के कहा है और बैंक के अकाउंट को इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

Exit mobile version