सैनिक स्कूल के पियूष भाटी ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ बाजी मारी

सैनिक स्कूल के पियूष भाटी ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ बाजी मारी

Pnn /Faridabad: CBSE के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Sainik Public Senior Secondary School)  के छात्र पियूष भाटी ने 94.2 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही स्कूल की छात्रा भूमिका शर्मा ने 92% प्रतिशत, ताज मोहम्मद ने 91.4% अंक प्राप्त किए । वही कक्षा दसवीं की छात्रा वर्तिका सिवाच ने प्रथम स्थान हासिल किया,

द्वितीय स्थान पर सृष्टि भारद्वाज  व तृतीय स्थान पर अनुष्का गोस्वामी रही। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर व प्रिंसिपल  उधम सिंह अधाना ने जहां विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ,वही अध्यापकों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने बधाई दी और कहा कि  विद्यार्थी और अध्यापकों की मेहनत के बगैर यह परिणाम संभव नहीं था।

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम बहुत ही बेहतरीन रहा। छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणाम से स्कूल को गोरवान्वित किया है । स्कूल की छात्रा डिंपल व बोबी ने अपने खेल के साथ-साथ अपने शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया, जिसके कारण उन्होंने खेल जगत में तो स्कूल का नाम रोशन किया साथ ही कक्षा 12वीं कला में डिंपल द्वितीय व बोबी  तृतीय स्थान पर रही।कक्षा 12वीं में अंग्रेजी विषय में 96 अंक निलाक्षी, योगिता ने प्राप्त किए । पीयूष भाटी ने  केमिस्ट्री में 95,  फिजिक्स में 90 व उसके गणित विषय में 95 अंक प्राप्त किए।  निलाक्षी ने बायोलॉजी विषय में 92 अंक प्राप्त किए, भूमिका शर्मा ने  पॉलिटिकल साइंस में 98 अंक व गृह विज्ञान में 87 अंक प्राप्त किए। योगिता ने अकाउंटेंसी में 95 अंक  प्राप्त किए,

ताज मोहम्मद ने बिजनेस स्टडीज में 93 व इकोनॉमिक्स में 94 अंक प्राप्त किए ।पूर्वी शर्मा ने योगा में 99 अंक  प्राप्त किए वहीं कक्षा दसवीं में हिंदी विषय में कल्पना शर्मा ने 91 अंक व वर्तिका ने विज्ञान विषय में 90 अंक व सामाजिक विज्ञान में 89 अंक प्राप्त किए।

अंकुल ने गणित विषय  में 89 अंक प्राप्त किए व मोनिका मीणा ने अंग्रेजी विषय में 82 अंक प्राप्त किए। सैनिक संस्थान विधार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है उसी क्रम में स्कूल में  प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिताएं  भी आयोजित करवाई जाती है जिसमें  नीट, जेई ,एन.डी.ए, सीयूईटी की तैयारी स्कूल में ही होती हैं ।

बच्चों को करके सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। विद्यालय की एक विशेषता यह भी है कि यहां  अनेक प्रकार की सामाजिक अन्तर्कियाएँ  सम्पन्न होती हैं। स्कूल में योग, आर्चरी , रेसलिंग, स्केटिंग, निशानेबाजी आदि की तैयारी भी स्कूल में ही संपन्न होती है। इन सभी गतिविधियों में भी छात्र बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं हमारे छात्र राजकीय, राष्ट्रीय स्तर तथा खेलों इंडिया में भाग लेकर तथा पदक जीत कर स्कूल का मान बढ़ाया है। सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल आने वाले समय में और अधिक बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए अग्रसर है।

PNN Live- Prime News Networks

Pnn Live ( Prime News Networks ) provides latest updates about business, technology, News, Education, Health, etc from around the world. Our aim is to provide the truth. We believe in transparency.

You May Also Like
Join the discussion!