PNN live – Prime News Networks

Navyam international school में खेली गई होली

Pnn/ Faridabad: समयपुर रोड के नव्यम इन्टरनेशनल स्कूल (Navyam International School chool) में विद्यार्थियों ने रंगों के त्योहार होली (Holi) पर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर इस उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया। स्कूल के विद्यार्थियों ने इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया। सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर होली की बधाई दी। स्कूल की डयरेक्टर करमजीत शर्मा ने होली के रंगों का महत्व और उस दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

आज के समय ये त्यौहार देश के सभी समुदायों द्वारा काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ये वह दिन है, जिसे पूरे भारत के लोगों और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में रंगों के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। होली के त्यौहार के समय हमें एक दूसरे के प्रति आपसी मन-मुटाव को भुलाकर एक-दूसरे के साथ होली का त्यौहार मानना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे।

Exit mobile version